
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को जनता के भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है। महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार जैसे मुद्दे हावी हो रहे हैं। ताजा मामला केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के संसदीय क्षेत्र मोहनलालगंज का है जहां उनकी पत्नी जय देवी चुनाव प्रचार के लिए निकली जनता ने उन्हें आवारा जानवर महंगाई बेरोजगारी और उनके 5 साल के कामकाज के आधार पर जमकर खरी-खोटी सुनाई और हूटिंग की लोगों के विरोध से प्रत्याशी इस कदर आहत हुई कि वह वापस लौट आई और अपना चुनाव प्रचार बंद कर दिया। भाजपा प्रत्याशी से लोगों ने पूछा कि कोरोना काल मे वह कहां थी। 5 वर्ष तक उन्होंने कोई काम छेत्र में क्यों नहीं किया। जनता के उग्र विरोध को देखते हुए प्रत्याशी जय देवी वापस लौट गई।
More Stories
विधायक ट्रांसफर पोस्टिंग सहित किसी भी सिफारिश से दूर रहे – योगी आदित्यनाथ
संजय भूसरेड्डी से नहीं संभल रहा आबकारी महकमा : यूपी पुलिस के एडीजी प्रेम प्रकाश ने खोली आबकारी महकमे की पोल: सेल्समैन ने मैकडॉवेल और स्कॉच के बोतल की ढक्कन बिना सील तोड़े किया अलग : बोतल से आधी शराब निकालकर दूसरे बोतल में डाली और पानी मिलाकर तैयार की नई बोतल , उस पर लगाया नकली क्यूआर वाला ढक्कन
यूपी दरोगा भर्ती परीक्षा में जबरदस्त धांधली: 24 मुन्नाभाई धराए , भेजे गए जेल