
लखनऊ। योगी मंत्रिमंडल में असंतोष की लहर चरम पर है। जल शक्ति विभाग के राज्यमंत्री दिनेश खटीक के जहां इस्तीफे देने की खबर है वही लोक निर्माण विभाग के कैबिनेट मंत्री जतिन प्रसाद नाराज बताए जा रहे हैं कहा जा रहा है कि आज वह दिल्ली जा रहे हैं जहां गृह मंत्री अमित शाह के साथ उनकी मुलाकात होगी। सूत्रों का कहना है कि यदि जतिन प्रसाद की मांग पूरी नहीं हुई तो वह इस्तीफे की पेशकश कर सकते हैं।
दिनेश खटीक के इस्तीफे में कहा गया है कि यदि मैं वंचित और अनुसूचित वर्ग के लोगों के काम नहीं आ सकता तो मुझे मंत्री बने रहने का कोई हक नहीं है। फिलहाल उन्होंने सरकारी आवास तथा सरकारी गाड़ी और सुरक्षा को छोड़ दिया है।
दिनेश खटीक जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह से नाराज बताए जा रहे हैं कहा जा रहा है कि उन्होंने दो अभियंताओं के तबादले के बारे में लिखा था लेकिन कैबिनेट मंत्री के हस्तक्षेप के बाद कोई कार्रवाई नहीं हुई।
आर पार की लड़ाई के मूड में जितिन प्रसाद
लगता है जितिन प्रसाद दबाव में मंत्रिमंडल में काम करने को तैयार नहीं है। नजदीकी सूत्रों का कहना है कि उन्होंने मन बना लिया है कि यदि उन्हें काम करने की स्वतंत्रता नहीं मिलेगी तो वह इस्तीफा दे देंगे। फिलहाल लोगों की निगाहें आज उनकी अमित शाह से होने वाली मुलाकात पर है।
More Stories
डॉ राकेश सिंह के नेतृत्व में निकली तिरंगा यात्रा, उमड़ा जन सैलाब
सुप्रीम कोर्ट से अब कोई उम्मीद नहीं बची – कपिल सिब्बल
यूपी में राशन छात्रवृत्ति और पेंशन से जुड़े 79 लाख बैंक खातों को फर्जी घोषित किया गया: