
भोपाल। मालेगांव विस्फोट में भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। एनआईए की विशेष अदालत में उनकी मुश्किलें बढ़ा दी हैं। फॉरेंसिक एक्सपर्ट ने कहा कि जब वह मौके पर पहुंचे एल एम एल वेस्पा स्कूटर जो विस्फोट में पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था की डिग्गी में अमोनियम नाइट्रेट और अन्य विस्फोटक मिले और उसने यह भी दावा किया विस्फोट में अमोनियम नाइट्रेट का ही इस्तेमाल हुआ था। स्कूटर भोपाल से भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर के नाम से ही पंजीकृत है।
29 सितंबर, 2008 को हुए मालेगांव ब्लास्ट में 6 लोगों की मौत हुई थी और 100 लोग घायल हो गए थे। 2008 में असिस्टेंट केमिकल एनलाइजर के तौर पर काम कर चुके फॉरेंसिक एक्सपर्ट ने बताया कि अमोनियम नाइट्रेट के निशान ब्लास्ट वाली जगह से बरामद स्कूटर पर मिले थे। गवाह ने कोर्ट को बताया कि अमोनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल विस्फोटक के तौर पर किया जाता है।
अभियोजन पक्ष का दावा है कि 29 सितंबर, 2008 को मालेगांव के भीकू चौक पर स्कूटर पर बम रखा गया था, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई थी और सौ से अधिक लोग घायल हो गए थे। एनआईए को सौंपे जाने से पहले इस केस की शुरूआती जांच महाराष्ट्र एटीएस ने की थी।
More Stories
डॉ राकेश सिंह के नेतृत्व में निकली तिरंगा यात्रा, उमड़ा जन सैलाब
सुप्रीम कोर्ट से अब कोई उम्मीद नहीं बची – कपिल सिब्बल
यूपी में राशन छात्रवृत्ति और पेंशन से जुड़े 79 लाख बैंक खातों को फर्जी घोषित किया गया: