
प्रतापगढ़। भारतीय जनता पार्टी ने आज प्रतापगढ़ की पट्टी से मंत्री मोती सिंह बाबागंज से केशव पासी रामपुर खास से छोटे सरकार और गुंडा से सिंधुजा मिश्रा को प्रत्याशी घोषित कर दिया। इस बीच बाबागंज से पवन गौतम का टिकट काटे जाने से नाराज कार्यकर्ताओं ने आज भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष का घेराव कर दिया और सामूहिक इस्तीफे देने की धमकी दी। पवन गौतम का टिकट काटे जाने से नाराज बूथ अध्यक्षों ने सामूहिक इस्तीफे की धमकी देकर घोषित प्रत्याशी को हराने का संकल्प ले लिया जिससे पार्टी कार्यालय में तनाव और हंगामा देखने को मिला।
More Stories
विधायक ट्रांसफर पोस्टिंग सहित किसी भी सिफारिश से दूर रहे – योगी आदित्यनाथ
संजय भूसरेड्डी से नहीं संभल रहा आबकारी महकमा : यूपी पुलिस के एडीजी प्रेम प्रकाश ने खोली आबकारी महकमे की पोल: सेल्समैन ने मैकडॉवेल और स्कॉच के बोतल की ढक्कन बिना सील तोड़े किया अलग : बोतल से आधी शराब निकालकर दूसरे बोतल में डाली और पानी मिलाकर तैयार की नई बोतल , उस पर लगाया नकली क्यूआर वाला ढक्कन
यूपी दरोगा भर्ती परीक्षा में जबरदस्त धांधली: 24 मुन्नाभाई धराए , भेजे गए जेल