
नई दिल्ली। भारत के प्रमुख उद्योगपति मुकेश अंबानी लंदन में बसने जा रहे हैं। इस खबर पर सोशल मीडिया में जमकर चर्चा हो रही है।
दरअसल अंग्रेजी अख़बार मिड डे ने सूत्रों के हवाले से खबर छापा कि मुकेश अंबानी और उनका परिवार आने वाले समय में लंदन और मुंबई दोनों जगहों पर रह सकता है। अंबानी परिवार ब्रिटेन के बकिंघमशायर स्थित स्टोक पार्क के पास अपना आलीशान घर भी बना सकता है। दरअसल इसी साल मुकेश अंबानी के द्वारा करीब 592 करोड़ में स्टोक पार्क खरीदने की खबर भी सामने आई थी।
अंबानी परिवार के लंदन में रहने की खबर जैसे ही सामने आई तो सोशल मीडिया यूजर्स तरह तरह के रिएक्शन देने लगे। ट्विटर हैंडल @SANDIPANMITRA6 ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि पहले उन राजनीतिक दलों को फंड करो जिनकी नीतियां आपको समृद्ध करते हुए देश को और अधिक अंधेरे में धकेल दे और फिर जब चारों ओर अंधेरा शुरू हो जाए तो आप उसको छोड़ दें। बहुत अच्छा। इसके अलावा @kashsayz ने लिखा कि भारत में कमाओ और लंदन में खर्च करो।
More Stories
भ्रष्टाचार के आरोप में हाई कोर्ट ने 3 जजों को बर्खास्त किया
विधायक ट्रांसफर पोस्टिंग सहित किसी भी सिफारिश से दूर रहे – योगी आदित्यनाथ
संजय भूसरेड्डी से नहीं संभल रहा आबकारी महकमा : यूपी पुलिस के एडीजी प्रेम प्रकाश ने खोली आबकारी महकमे की पोल: सेल्समैन ने मैकडॉवेल और स्कॉच के बोतल की ढक्कन बिना सील तोड़े किया अलग : बोतल से आधी शराब निकालकर दूसरे बोतल में डाली और पानी मिलाकर तैयार की नई बोतल , उस पर लगाया नकली क्यूआर वाला ढक्कन