
प्रतापगढ़। इस बार भी टीईटी की परीक्षा विवादों में आ गई है। प्रतापगढ़ के साकेत गर्ल्स डिग्री कॉलेज में दूसरे के स्थान पर परीक्षा देता हुआ एक मुन्ना भाई पकड़ा गया। पकड़े गए युवक का नाम अमरजीत मौर्य है और यह अंतू के पास का रहने वाला है। पुलिस को इसके 1 साथी जिसका नाम भी नहीं बताया जा रहा है और जो गौराडाड का रहने वाला है पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही है । पुलिस उसे पकड़ कर ले गई है। पकड़े गए अभ्यर्थी पर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के माध्यम से नकल करने का आरोप लगा है। फिलहाल और कितने केंद्रों पर इस प्रकार की डिवाइस से नकल हुई है या और कितने मुन्ना भाई इस प्रकार से परीक्षा केंद्रों की सभी चौकशी के बावजूद केंद्रों तक घुस गए इसका अंदाजा नहीं है। पकड़े गए आरोपी के बारे में अभी डिटेल जानकारी नहीं मिल पाई है।
More Stories
विधायक ट्रांसफर पोस्टिंग सहित किसी भी सिफारिश से दूर रहे – योगी आदित्यनाथ
संजय भूसरेड्डी से नहीं संभल रहा आबकारी महकमा : यूपी पुलिस के एडीजी प्रेम प्रकाश ने खोली आबकारी महकमे की पोल: सेल्समैन ने मैकडॉवेल और स्कॉच के बोतल की ढक्कन बिना सील तोड़े किया अलग : बोतल से आधी शराब निकालकर दूसरे बोतल में डाली और पानी मिलाकर तैयार की नई बोतल , उस पर लगाया नकली क्यूआर वाला ढक्कन
यूपी दरोगा भर्ती परीक्षा में जबरदस्त धांधली: 24 मुन्नाभाई धराए , भेजे गए जेल