
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 7 मार्च को विधानसभा चुनाव के तहत आखिरी चरण का मतदान होना है। इस बीच राज्य से बड़ी खबर सामने आई रही है। राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के डिप्टी डायरेक्टर डीपी सिंह की गाड़ी से डेढ़ करोड़ रुपये बरामद किए गए हैं। शुरुआती जानकारी के अनुसार, डीपी सिंह सफेद स्विफ्ट कार से कानपुर जा रहे थे। इसी दौरान जांच में उनकी गाड़ी मैं डेढ़ करोड़ रुपये कैश बरामद किए है। फिलहाल पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है। उसने पूछताछ जारी है।
डिप्टी डायरेक्टर डीपी सिंह को हिरासत में लिए जाने के बाद सरोजनीनगर थाने ले जाया गया। इतनी बड़ी मात्रा में उनकी गाड़ी से बरामद कैश को लेकर थाने में उनसे पूछताछ की जा रही है। इनकम टैक्स विभाग पूरे मामले की जांच कर रहा है।
More Stories
गलत आबकारी नीति से प्रतिदिन हो रहा है करोड़ों रुपए का नुकसान: ढाई सौ से अधिक दुकाने बंद हुई कई दुकानों की नहीं जमा हो पाई लाइसेंस फीस
पेट्रोलियम पदार्थों पर एक्साइज कम करने के बाद हुए घाटे की भरपाई के लिए एक लाख करोड़ रुपए का कर्ज लेगी केंद्र सरकार
भ्रष्टाचार के आरोप में हाई कोर्ट ने 3 जजों को बर्खास्त किया