
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में चुनाव में आचार संहिता का खुल्लम खुल्ला उल्लंघन जारी है। आचार संहिता लागू होने के बावजूद प्रदेश के लोक निर्माण विभाग के मुख्यालय में अशोक कुमार श्रीवास्तव ने आचार संहिता लागू होने के बावजूद दर्जनों अधिशासी अभियंता समेत 300 लोगों की प्रोन्नति को ना केवल मंजूरी दी बल्कि मुख्यालय में बुलाकर आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए जोइनिंग भी दिला दिया।
आचार संहिता के दौरान प्रोन्नति और जॉइनिंग प्रलोभन की श्रेणी में
माना जा रहा है कि आचार संहिता के दौरान जिन अधिकारियों को प्रोन्नति और जॉइनिंग दी गई है वह सब के सब भाजपा के लिए एस ए वॉलिंटियर काम करेंगे। ऐसे सभी अधिकारियों की सत्य निष्ठा पूरी तरह संदिग्ध है। जानबूझकर इन लोगों को चुनाव आचार संहिता के दौरान जॉइनिंग दी गई है।
इसको लेकर विपक्ष हमलावर है। कई नेताओं ने चुनाव आयोग से इस मामले में दखल देने की अपील की है।
More Stories
प्रतापगढ़: सीडीओ कार्यालय में धूल फांक रही फाइलें: नमामि गंगे परियोजना की बेल्हा में प्रगति शून्य
सीडीओ स्तर पर लंबित है करोड़ों रुपए का मांग पत्र: एनआरएलएम की गतिविधियां प्रभावित:
बजट में शिक्षामित्रों के समायोजन या नई नौकरियों पर पूरी तरह ख़ामोशी: