
लखनऊ। सभी कयासों और अटकलों पर विराम लगाते हुए समाजवादी पार्टी और अपनादल (क) की प्रमुख कृष्णा पटेल की बैठक में अपना दल (क) की राष्ट्रीय महासचिव पल्लवी पटेल जी उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ उतरने जा रही हैं। इतना ही नहीं समाजवादी पार्टी और अपना दल कृष्णा गुट की बैठक में यह भी तय हुआ है कि पल्लवी पटेल प्रयागराज कौशांबी फतेहपुर और प्रतापगढ़ के सपा अपना दल गठबंधन के उम्मीदवारों के लिए स्टार प्रचारक के रूप में सक्रिय रहेंगी।
केशव की बढ़ी मुश्किलें
समाजवादी पार्टी के ऐलान के बाद उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की मुश्किलें काफी बढ़ गई है। सिराथू में जातीय समीकरण पर नजर डालें तो यादव मुस्लिम और पटेल का समीकरण बहुत ही मजबूत नजर आ रहा है। भाजपा इस सीट पर पल्लवी पटेल की चुनौती को कितनी गंभीरता से ले रही है इसका अंदाजा केवल इस बात से लगाया जा सकता है कि केशव मौर्य के नामांकन में अपना दल सोनेलाल गुटकी अनुप्रिया पटेल को खास तौर पर बुलाया गया था जिससे कि पटेलों को संदेश दिया जा सके लेकिन पल्लवी पटेल के आ जाने के बाद स्थिति फिर से उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ जाती दिख रही है।
More Stories
विधायक ट्रांसफर पोस्टिंग सहित किसी भी सिफारिश से दूर रहे – योगी आदित्यनाथ
संजय भूसरेड्डी से नहीं संभल रहा आबकारी महकमा : यूपी पुलिस के एडीजी प्रेम प्रकाश ने खोली आबकारी महकमे की पोल: सेल्समैन ने मैकडॉवेल और स्कॉच के बोतल की ढक्कन बिना सील तोड़े किया अलग : बोतल से आधी शराब निकालकर दूसरे बोतल में डाली और पानी मिलाकर तैयार की नई बोतल , उस पर लगाया नकली क्यूआर वाला ढक्कन
यूपी दरोगा भर्ती परीक्षा में जबरदस्त धांधली: 24 मुन्नाभाई धराए , भेजे गए जेल