
जबलपुर। मध्यप्रदेश में चल रहे पंचायत चुनाव में एक से एक किस्से सामने आ रहे हैं। अब हैरान करने वाली तस्वीर जबलपुर से आई है जहां पर एक जिला बदर अपराधी जिसने ना तो नामांकन किया और ना ही प्रचार किया फिर भी भाजपा और कांग्रेस दोनों को पछाड़ कार बड़ी जीत दर्ज की।
जी हां…, वार्ड क्रमांक 9 से 23 साल के संजय अहिरवार नामक युवक ने पंचायत सदस्य का चुनाव जीत लिया, जो जिलाबदर की सजा काट रहा है। हैरानी इस बात की है कि जिला बदर आदेश के विरोध में वह चुनावी मैदान में उतरा था। वह जबलपुर से न तो नामांकन फार्म भरने और न ही प्रचार करने के लिए पन्ना आया।
जीत का राजनीतिक गणित वार्ड 9 से कुल 17 लोग चुनाव लड़ रहे थे। वार्ड अनारक्षित होने के कारण अधिकांश उम्मीदवार सवर्ण ही थे। इनके अतिरिक्त एसटी/एससी वर्ग से बहुत ही कम उम्मीदवार थे। सामान्य वर्ग के वोटों का अन्य उम्मीदवारों में विभाजन हो जाने और एसटी-एससी वर्ग के ज्यादातर वोट एक ही स्थान पर डालने से संजय अपने प्रतिद्वंदियों से काफी आगे निकल गए। दूसरा कारण रहा, जिलाबदर की कार्रवाई के खिलाफ मिली सहानुभूति। इससे जीत का अंतर बढ़ गया।
More Stories
डॉ राकेश सिंह के नेतृत्व में निकली तिरंगा यात्रा, उमड़ा जन सैलाब
सुप्रीम कोर्ट से अब कोई उम्मीद नहीं बची – कपिल सिब्बल
यूपी में राशन छात्रवृत्ति और पेंशन से जुड़े 79 लाख बैंक खातों को फर्जी घोषित किया गया: