
कानपुर। गोरखपुर में पुलिस कस्टडी में व्यापारी मनीष गुप्ता की मौत के बाद कानपुर में भी पुलिस सवालों के घेरे में है।
आरोप है कि चोरी के मामले में पूछताछ के लिए एक युवक जितेंद्र श्रीवास्तव को पनकी पुलिस अपने साथ ले गई रात भर बुरी तरह पिटाई की और सुबह हालात बिगड़ने पर घर छोड़ गई जिसके थोड़ी देर बाद ही मौत हो गई।
जितेंद्र श्रीवास्तव के पीठ और पेट पर पुलिस बेल्ट के निशान देखे जा सकते हैं।
घटना कानपुर के कल्याणपुर इलाके का है। आरोप है कि गुवा गार्डेन के रहने वाले युवक जितेंद्र श्रीवास्तव (25) को पुलिस रविवार को उठा ले गई थी। पुलिस ने पांच नवंबर को हुई एक चोरी के मामले में उसे आरोपी बताया था।
More Stories
कानपुर की गौशाला में हुई गौकशी: 200 किलो गौमांश बरामद
दरोगा भर्ती परीक्षा में धांधली : 3 मिनट में हल किया 2 घंटे का पेपर: चार मुन्ना भाई गिरफ्तार
सेना ने भी माना अरुणाचल सीमा पर चीन ने बसाये गांव: तिब्बत में एलएसी तक बनाई सड़क और बंकर