
फर्जी रैपर व क्यूआर कोड लगाकर अवैध अपमिश्रित देसी शराब बनाने / बेचने वाले 02 अभियुक्त 65 शीशी अवैध अपमिश्रित देसी शराब के साथ गिरफ्तार
प्रतापगढ़। जनपद के थाना आसपुर देवसरा के उ0नि0 श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह मय हमराह व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा देखभाल क्षेत्र / चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र आसपुर देवसरा के ग्राम गौरामाफी से, फर्जी रैपर व क्यूआर कोड लगाकर अवैध अपमिश्रित देसी शराब बनाने / बेचने वाले 02 अभियुक्तों 01. मुन्ना उर्फ धीरेन्द्र सिंह 02. शेषनाथ हरिजन पुत्र रामलवट को 65 शीशी अवैध अपमिश्रित देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । इस संबंध में थाना आसपुर देवसरा पर मु0अ0सं0 180/2022 धारा 272, 273, 419, 420, 467, 468, 471 भादंवि व धारा 60/63 आबकारी अधिनयम का अभियोग पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
- मुन्ना उर्फ धीरेन्द्र सिंह पुत्र सुबेदार सिंह निवासी गौरामाफी, थाना आसपुर देवसरा, जनपद प्रतापगढ़।
- शेषनाथ हरिजन पुत्र रामलवट निवासी कैथोरा थाना सिंगरामऊ जनपद जौनपुर।
बरामदगी-
- 65 शीशी अवैध अपमिश्रित देसी शराब।
- एक किलोग्राम यूरिया।
- शराब बिक्री के 720 रूपये।
पुलिस टीम- उ0नि0 श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह मय हमराह थाना आसपुर देवसरा व आबकारी निरीक्षक, क्षेत्र पट्टी श्री आनन्द कुमार शुक्ला मय टीम जनपद प्रतापगढ़ ।
इसके पहले भी प्रतापगढ़ के अंतू थाना क्षेत्र में बड़े पैमाने पर नकली शराब बनाते हुए लाइसेंसी दुकान के सेल्समैन को गिरफ्तार किया गया था फिर भी यह सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है।
अपर आबकारी आयुक्त लाइसेंस हरीश चंद्र श्रीवास्तव सवालों के घेरे में
क्यूआर कोड जारी करने का पोर्टल स्वयं हरीश चंद्र श्रीवास्तव आबकारी आयुक्त लाइसेंस की देखरेख में जारी होता है ऐसे में बड़े पैमाने पर फर्जी क्यू आर कोड पर शराब की बोतलें लाइसेंसी दुकानों पर बिकने के बाद बड़ा सवाल खड़ा हो गया है कि क्या इस खेल में हरीश चंद्र श्रीवास्तव भी शामिल है।
More Stories
डॉ राकेश सिंह के नेतृत्व में निकली तिरंगा यात्रा, उमड़ा जन सैलाब
सुप्रीम कोर्ट से अब कोई उम्मीद नहीं बची – कपिल सिब्बल
यूपी में राशन छात्रवृत्ति और पेंशन से जुड़े 79 लाख बैंक खातों को फर्जी घोषित किया गया: