
प्रतापगढ़। योगी सरकार 2 में अपराधी ही नहीं बल्कि अधिकारी भी गुंडई पर उतर आए हैं। ताजा मामला लालगंज तहसील का मामला है। उप जिला अधिकारी ज्ञानेंद्र विक्रम सिंह ने अपने नाजिर सुनील शर्मा को मामूली से बात पर नाराज होकर बंद कमरे में जमकर पीटा।
नाजिर ने अपनी आपबीती मीडिया वालों को सुनाते हुए न्याय की फरियाद की है।
More Stories
विधायक ट्रांसफर पोस्टिंग सहित किसी भी सिफारिश से दूर रहे – योगी आदित्यनाथ
संजय भूसरेड्डी से नहीं संभल रहा आबकारी महकमा : यूपी पुलिस के एडीजी प्रेम प्रकाश ने खोली आबकारी महकमे की पोल: सेल्समैन ने मैकडॉवेल और स्कॉच के बोतल की ढक्कन बिना सील तोड़े किया अलग : बोतल से आधी शराब निकालकर दूसरे बोतल में डाली और पानी मिलाकर तैयार की नई बोतल , उस पर लगाया नकली क्यूआर वाला ढक्कन
यूपी दरोगा भर्ती परीक्षा में जबरदस्त धांधली: 24 मुन्नाभाई धराए , भेजे गए जेल