
प्रतापगढ़। दबंग प्रधान ने सेक्रेटरी की मिलीभगत से ग्राम पंचायत की जमीन पर कब्जा करके मकान बनवा लिया जबकि तालाब की जमीन पर सामुदायिक शौचालय और इंटरलॉकिंग बनवा कर अपने निजी प्रयोग में लाने लगा।
प्रधान के कारनामे की खुली पोल , मुख्यमंत्री को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर की है जांच कराने की मांग
बाबा बेलखरनाथ धाम के शेखपुर अठगवा गांव में विकास कार्यों के नाम पर लाखों रुपए का गमन, सरकारी भूमि पर भवन निर्माण, सरकारी योजनाओं का स्वयं का लाभ उठाने का मामला आया है
गांव के प्रधान की कारस्तानी कारनामे उजागर करने हेतु मुहिम छेड़ दी गांव के एक युवक ने जो
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायती प्रार्थना पत्र देकर कारनामे की पोल खोल दी है ।
मालूम हो कि जनपद के विकास खंड बाबा बेलखरनाथ धाम क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत शेखपुर अठगवा गांव निवासी अमित कुमार शुक्ल ने गांव के ही वर्तमान ग्राम प्रधान आलोक कुमार सिंह पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनसुनवाई पोर्टल पर एक शिकायती प्रार्थना पत्र देकर मांग किया है कि ग्राम सभा में कराये गए विकास कार्यों में सरकारी धन का जमकर दुरूपयोग, लाखों रुपए गमन करने , तथा सरकारी योजनाओं का स्वयं का लाभ लेने, ग्राम सभा के सरकारी सम्पत्ति बंजर भूमि खलिहानों पर अवैध रूप से कब्जा एवं भवन निर्माण कर स्वयं का लाभ लेने, सार्वजनिक शौचालय का अपने सहन दरवाजे के समीप बनवाकर स्वयं का लाभ लेने, सार्वजनिक स्थलों पर बैठने के लिए आये पत्थर के स्टूल बेंच का स्वयं लाभ लेना, आदि अन्य सरकारी योजनाओं का स्वयं लाभ गांव के प्रधान ले रहे हैं। हैंड पंप रिवोर मरम्मत के नाम पर लाखों रुपए ग्राम सभा के खाते से निकाले जाने, मनरेगा योजना में भारी अनियमितता , भ्रष्टाचार कर लाखों के घोटाला किए जाने, तथा भाई , परिजनों व फ्रेंचाइजी बैंक संचालक के खाते में मनरेगा की मजदूरी जाब कार्ड बना के विना कार्य किए फर्जी तरीके से पैसा भेजने, विना बने शौचालय निर्माण कार्य का खाते में पैसा भेजकर बन्दर बांट करना व लाखों का घोटाले के मामले का आरोप ग्रामीण युवक ने लगाया है। केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं में भ्रष्टाचार तथा विकास कार्यों में भारी अनियमितता व सरकारी धन के दुरूपयोग किए जाने की शिकायती प्रार्थना पत्र देकर कर भ्रष्ट प्रधान की जांच कराये जाने हेतु कार्रवाई की मांग की है ।
More Stories
डॉ राकेश सिंह के नेतृत्व में निकली तिरंगा यात्रा, उमड़ा जन सैलाब
सुप्रीम कोर्ट से अब कोई उम्मीद नहीं बची – कपिल सिब्बल
यूपी में राशन छात्रवृत्ति और पेंशन से जुड़े 79 लाख बैंक खातों को फर्जी घोषित किया गया: