
लखनऊ। योगी पार्ट 2 में न केवल सत्ता में बड़े परिवर्तन हुए हैं बल्कि संगठन में भी बड़े फेरबदल होने वाले हैं। कहा जा रहा है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेहद करीबी और उत्तर प्रदेश भाजपा के संगठन महासचिव सुनील बंसल को उत्तर प्रदेश से हटाने की तैयारी चल रही है। उन्हें महाराष्ट्र राजस्थान और दिल्ली में संगठन के काम पर लगाया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक काफी समय से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सुनील बंसल के रिश्ते काफी उतार-चढ़ाव वाले रहे हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मोहन भागवत से मुलाकात के बाद तैयार हुई रणनीति
सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ और मोहन भागवत के बीच संगठन को लेकर चर्चा हुई थी। कहा जा रहा है कि योगी ने संगठन महासचिव को लेकर अपनी अप्रसन्नता जाहिर की। कहा जा रहा है कि मोहन भागवत ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फीडबैक को काफी गंभीरता से लिया।
More Stories
प्रतापगढ़: सीडीओ कार्यालय में धूल फांक रही फाइलें: नमामि गंगे परियोजना की बेल्हा में प्रगति शून्य
सीडीओ स्तर पर लंबित है करोड़ों रुपए का मांग पत्र: एनआरएलएम की गतिविधियां प्रभावित:
बजट में शिक्षामित्रों के समायोजन या नई नौकरियों पर पूरी तरह ख़ामोशी: