
नई दिल्ली। जिस नेपाली युवती की शादी में राहुल गांधी शरीक हुए और जिसे भारत विरोधी और चीन का एजेंट बताया जाने लगा उस युवती का नाम सरस्वती खत्री है विवाद बढ़ने के बाद आज उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी एक मुलाकात की फोटो शेयर की है। इस फोटो के सामने आने के बाद कांग्रेस भी भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री पर हमलावर हो गई है कई नेताओं ने ट्वीट कर पूछा है यह क्या प्रधानमंत्री भी चीन के एजेंट है।

फिलहाल नहीं फोटो आने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने चुप्पी साध रखी है।
सरस्वती खत्री ने एक और फोटो मीडिया में शेयर की है जिसमें राहुल गांधी सरस्वती खत्री व उनके पूरे परिवार के साथ नजर आ रहे हैं।
More Stories
विधायक ट्रांसफर पोस्टिंग सहित किसी भी सिफारिश से दूर रहे – योगी आदित्यनाथ
संजय भूसरेड्डी से नहीं संभल रहा आबकारी महकमा : यूपी पुलिस के एडीजी प्रेम प्रकाश ने खोली आबकारी महकमे की पोल: सेल्समैन ने मैकडॉवेल और स्कॉच के बोतल की ढक्कन बिना सील तोड़े किया अलग : बोतल से आधी शराब निकालकर दूसरे बोतल में डाली और पानी मिलाकर तैयार की नई बोतल , उस पर लगाया नकली क्यूआर वाला ढक्कन
यूपी दरोगा भर्ती परीक्षा में जबरदस्त धांधली: 24 मुन्नाभाई धराए , भेजे गए जेल