
नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि राहुल गांधी की सोच यूपी वालों जैसी है इसलिए वह बजट को समझ नहीं सकते। उनके इस बयान के बाद हंगामा मच गया है। कांग्रेस ने उनके बयान की कड़ी आलोचना की है। कांग्रेस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि निर्मला सीतारमण का बयान अहंकार अभिमान और उत्तर प्रदेश के लोगों के तिरस्कार से भरा हुआ है।
पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया पर जारी अपने बयान में कहा है कि उत्तर प्रदेश को बजट में कुछ नहीं दिया लेकिन कम से कम सम्मान तो दिया होता। उन्होंने कहा कि मैं यूपी से हूं यूपी की संस्कृति भाषा और सभ्यता पर मुझे गर्व है।
दरअसल राहुल गांधी ने बजट पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि यह महिलाओं मजदूरों गरीबों किसानों और नौकरी पेशा वालों के लिए शून्य बजट है इसमें कुछ भी हासिल नहीं हुआ है। इसको लेकर केंद्रीय वित्त मंत्री से जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने राहुल गांधी की बात को यूपी टाइप बताकर खिल्ली उड़ाई।
यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है। विपक्षी पार्टियां इसको मुद्दा बना सकती हैं जिससे भाजपा का सर दर्द बढ़ने की आशंका है।
More Stories
गलत आबकारी नीति से प्रतिदिन हो रहा है करोड़ों रुपए का नुकसान: ढाई सौ से अधिक दुकाने बंद हुई कई दुकानों की नहीं जमा हो पाई लाइसेंस फीस
पेट्रोलियम पदार्थों पर एक्साइज कम करने के बाद हुए घाटे की भरपाई के लिए एक लाख करोड़ रुपए का कर्ज लेगी केंद्र सरकार
भ्रष्टाचार के आरोप में हाई कोर्ट ने 3 जजों को बर्खास्त किया