
बांसवाड़ा। महाराणा प्रताप के मूर्ति अनावरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे जनसत्ता दल सुप्रीमो कुंवर रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया ने मंच से उन राजपूत रियासतों को जमकर धिक्कारा जिन्होंने हल्दीघाटी युद्ध में राणा प्रताप के खिलाफ अकबर का साथ दिया। राजा भैया ने कहा यह इतिहास हमें हमेशा शर्मसार करता रहेगा। सत्ता और सियासत के झगड़े में हमने आक्रमणकारियों का साथ दिया।
राजा भैया ने कहा कि 565 रियासतों के आपसी झगड़े का लाभ लेकर मुगलों फ्रेंच डच पुर्तगालियों और अंग्रेजों ने हम पर राज किया और लूटा।
उन्होंने कहा कि इतिहास हमें सबक लेना चाहिए और यह गलती कभी नहीं दोहराना चाहिए।
More Stories
आजमगढ़ उपचुनाव: धर्मेंद्र यादव को स्ट्रांग रूम में जाने से रोका गया: ईवीएम में हेराफेरी का आरोप
चोरीभी सीनाजोरी भी : इंजीनियरिंग कॉलेज के भवन निर्माण में धांधली का खुलासा करना पड़ा महंगा: स्थानीय विधायक डॉक्टर आरके वर्मा समेत छह लोगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज
प्रतापगढ़: शेखपुरा अठगंवा ग्राम प्रधान ने तालाब की जमीन पर बना दिया सामुदायिक शौचालय और इंटर लॉकिंग सड़क: सामुदायिक शौचालय पर कर लिया कब्जा :