
रामपुर। बाइक लोन किस किस समय से न चुका पाने से फाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंट ने किसान को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। मामला उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले का है।
रामपुर के एसपी अशोक कुमार शुक्ला ने बताया कि किसान संदीप मंड अपनी मां चरणजीत के साथ बाइक पर सवार होकर रुद्रपुर जा रहा था. इसी दौरान ‘यादव ब्रदर्स’ के रिकवरी एजेंटों ने उसे रुद्रपुर-बिलासपुर बॉर्डर पर घेर लिया. इसके बाद कहासुनी हुई. एजेंटों ने उससे बाइक छीनने कोशिश की, बाद में किसान को गोली मार दी.
More Stories
प्रतापगढ़: सीडीओ कार्यालय में धूल फांक रही फाइलें: नमामि गंगे परियोजना की बेल्हा में प्रगति शून्य
सीडीओ स्तर पर लंबित है करोड़ों रुपए का मांग पत्र: एनआरएलएम की गतिविधियां प्रभावित:
बजट में शिक्षामित्रों के समायोजन या नई नौकरियों पर पूरी तरह ख़ामोशी: