
लखनऊ। लखनऊ में तैनात एक महिला सिपाही रुचि सिंह की हत्या के आरोप में प्रतापगढ़ में तैनात तहसीलदार पद्मेश श्रीवास्तव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जा रहा है कि शादीशुदा पद्मेश श्रीवास्तव का महिला कांस्टेबल रुचि सिंह के साथ 5 सालों से अफेयर चल रहा था इस बीच रुचि सिंह ने जब शादी के लिए दबाव बनाएं तो तहसीलदार पद्मेश श्रीवास्तव और उनकी पत्नी ने योजना बनाकर रुचि सिंह की हत्या करवा दी।
रुचि सिंह 13 फरवरी को अचानक गायब हो गई जब दो-तीन दिन तक ड्यूटी पर नहीं आई तो अनुभाग अधिकारी ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई इस बीच 17 फरवरी को गोल्फ सिटी के पास एक नाले में रुचि सिंह की लाश मिली। रुचि सिंह की पहचान उसके भाई ने की जिसके बाद पूरा मामला सामने आया और तहसीलदार रमेश श्रीवास्तव और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया।
More Stories
विधायक ट्रांसफर पोस्टिंग सहित किसी भी सिफारिश से दूर रहे – योगी आदित्यनाथ
संजय भूसरेड्डी से नहीं संभल रहा आबकारी महकमा : यूपी पुलिस के एडीजी प्रेम प्रकाश ने खोली आबकारी महकमे की पोल: सेल्समैन ने मैकडॉवेल और स्कॉच के बोतल की ढक्कन बिना सील तोड़े किया अलग : बोतल से आधी शराब निकालकर दूसरे बोतल में डाली और पानी मिलाकर तैयार की नई बोतल , उस पर लगाया नकली क्यूआर वाला ढक्कन
यूपी दरोगा भर्ती परीक्षा में जबरदस्त धांधली: 24 मुन्नाभाई धराए , भेजे गए जेल