
बेंगलुरु। भाजपा विधायक बसंगौड़ा यतन माल ने यह कह कर सनसनी फैला दी कि कर्नाटक में मुख्यमंत्री बनने का रेट 2500 करोड़ रूपया है। उन्होंने कहा कि येदुरप्पा को मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने के बाद वह भी नए मुख्यमंत्री पद की दौड़ में शामिल थे लेकिन उन्हें पीछे हटना पड़ा क्योंकि उनसे इस पद के एवज में 2500 करोड़ रुपए की मांग की गई जिसको दे पाना उनके लिए असंभव था। वंश गौड़ा ने अपनी ही पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि आखिर इतना पैसा कहां रखा जा रहा है और इस पैसे का क्या हो रहा है।
कांग्रेस ने बसंगौड़ा के आरोपों की जांच की मांग की
बसंगौड़ा के इस सनसनीखेज खुलासे के बाद कांग्रेस ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए आरोपों की जांच की मांग की है। कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डी शिवकुमार ने कहा है कि भाजपा विधायक के खुलासे अत्यंत गंभीर है। सभी आरोपों की पारदर्शी जांच की आवश्यकता है। यह कर्नाटक के लोगों के भरोसे को तोड़ने जैसा है
More Stories
गलत आबकारी नीति से प्रतिदिन हो रहा है करोड़ों रुपए का नुकसान: ढाई सौ से अधिक दुकाने बंद हुई कई दुकानों की नहीं जमा हो पाई लाइसेंस फीस
पेट्रोलियम पदार्थों पर एक्साइज कम करने के बाद हुए घाटे की भरपाई के लिए एक लाख करोड़ रुपए का कर्ज लेगी केंद्र सरकार
भ्रष्टाचार के आरोप में हाई कोर्ट ने 3 जजों को बर्खास्त किया