
नई दिल्ली। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा है कि आने वाले समय में महंगाई और बढ़ने वाली है। आज हुई महत्वपूर्ण बोर्ड मीटिंग में आरबीआई ने रेपो रेट में 40 बेसिक पॉइंट की बढ़ोतरी कर दी। माना जा रहा है कि इस बढ़ोतरी से होम लोन ऑटो लोन और सभी प्रकार के लोन महंगे हो जाएंगे।
मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि एमपीसी ने सर्वसम्मति से ब्याज दर को 40 बीपीएस बढ़ाकर 4.40 प्रतिशत करने का फैसला किया है। कहा कि आरबीआई एमपीसी ने वैश्विक विकास का आकलन करने के लिए ऑफ-साइकिल बैठक की है।
शेयर बाजार में तेज गिरावट
महंगाई की आहट मिलते ही शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली। कई कंपनियों के शेयरों ने गोता लगाते हुए अपने निचले स्तर को स्पर्श कर लिया। बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि क्रूड आयल और खाद्य तेलों की महंगाई की वजह से आने वाले कुछ दिनों में लोगों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ेगा।
More Stories
प्रतापगढ़: सीडीओ कार्यालय में धूल फांक रही फाइलें: नमामि गंगे परियोजना की बेल्हा में प्रगति शून्य
सीडीओ स्तर पर लंबित है करोड़ों रुपए का मांग पत्र: एनआरएलएम की गतिविधियां प्रभावित:
बजट में शिक्षामित्रों के समायोजन या नई नौकरियों पर पूरी तरह ख़ामोशी: