
प्रतापगढ़, जहां भूटान नेपाल श्रीलंका इंडिया के कोने-कोने से कराटे की बेहतर खिलाड़ी हों ऐसी स्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त करना कहीं न कहीं गौरवान्वित करने वाली बात तो है ही। यूपी के लाल रेयांश और बेटीअदिति ने सबको चित्त करते हुए दो दो शील्ड के साथ गोल्ड हासिल कर सबको चौंका दिया।
बता दें कि कोलकाता में हो रहे इस स्पोर्ट्स फेस्टिवल इंटरनेशनल चैंपियनशिप में अनिल जायसवाल से थाने महाराष्ट्र में कोचिंग प्राप्त कर रहे 7 बच्चों की टीम ने 23 एवं 24 मई को कोलकाता में मैच खेला। कराटे के काल और कुमिति में रेयांश ने दो और अदिति ने दो शील्ड जीतकर अपनी टीम को बढ़त दिलाई। अन्य शील्ड विजेता बच्चों में निकिता, दीपक, शंकर कृष्णन, जिया सहगल, डेनियल ने भी अपना जलवा दिखाते हुए विजय प्राप्त की। इस विजय का श्रेय बच्चों ने अपने कोच अनिल जायसवाल को दिया। बीती रात कोलकाता से जैसे ही ट्रेन द्वारा बच्चे विजेता बनकर थाने महाराष्ट्र पहुंचे स्टेशन पर अभिभावकों एवं समाजसेवी लोगों में बच्चों को फूल माला से लाकर उनका जोरदार स्वागत किया। बता दें कि रेयांश सुल्तानपुर के रहने वाले हैं और अदिति सांगीपुर क्षेत्र की बेटी है। रेयांश का ननिहाल कमास, प्रतापगढ़ में है। दोनों बच्चों के जीत की खुशी में उनके गांव में जश्न का माहौल है। फिलहाल कोच अनिल के अनुसार बच्चों की प्रतिभा को देखते हुए शीघ्र ही उन्हें भूटान या श्रीलंका की धरती पर इंटरनेशनल कराटे प्रतियोगिता में हिस्सा लेने को मिल सकता है। कोच के अनुसार विभिन्न देशों एवं इंडिया सहित 200 अच्छे खिलाड़ियों के बीच बच्चों का पदक पाना बहुत बड़े गौरव की बात है। स्वागत करने वालों में रेनू , तारा अनिल कुमार, सुशांत, मनोज, प्रशांत सहित कई लोग मौजूद रहे।
More Stories
गलत आबकारी नीति से प्रतिदिन हो रहा है करोड़ों रुपए का नुकसान: ढाई सौ से अधिक दुकाने बंद हुई कई दुकानों की नहीं जमा हो पाई लाइसेंस फीस
पेट्रोलियम पदार्थों पर एक्साइज कम करने के बाद हुए घाटे की भरपाई के लिए एक लाख करोड़ रुपए का कर्ज लेगी केंद्र सरकार
भ्रष्टाचार के आरोप में हाई कोर्ट ने 3 जजों को बर्खास्त किया