
नई दिल्ली । श्रीलंका के राजनैतिक और अर्थव्यवस्था के संकट को लेकर नई दिल्ली में सर्वदलीय बैठक हुई। इस दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि गलत जानकारी के आधार पर श्रीलंका की तुलना भारत से की जा रही है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सरकारों को मुफ्तखोरी की योजना नहीं चलानी चाहिए। इस पर लोगों ने कई तरह के रिएक्शन दिए।
राजहंस नाम के ट्विटर यूज़र ने सवाल किया कि किसान सम्मान निधि और मोदी योगी के राशन के थैले पर फोटो के बारे में भी कोई प्रतिक्रिया दे देते। गौरव नाम के एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा – तभी तो आप की सरकार ने मुफ्त में राशन दिया और उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव जीत लिया। आरके वर्मा नाम के टि्वटर यूज़र ने पूछा कि क्या आप आम आदमी पार्टी के नेताओं पर तंज कस रहे हैं?
More Stories
डॉ राकेश सिंह के नेतृत्व में निकली तिरंगा यात्रा, उमड़ा जन सैलाब
सुप्रीम कोर्ट से अब कोई उम्मीद नहीं बची – कपिल सिब्बल
यूपी में राशन छात्रवृत्ति और पेंशन से जुड़े 79 लाख बैंक खातों को फर्जी घोषित किया गया: