
आगरा। जिले की फतेहाबाद तहसील में दिव्यांग कर्मचारी के हाथ से बैलट पेपर लेकर एसडीएम ने जब भाजपा को वोट दे दिया तो हंगामा खड़ा हो गया। मामले की जानकारी होने पर ग्रामीणों ने तहसील में एसडीएम का घेराव कर लिया और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की। एसडीएम ने मामले को शांत करने के लिए कहा कि 1 वोट से क्या फर्क पड़ेगा जिसके बाद ग्रामीणों ने एसडीएम पर भेदभाव और पक्षपात करने का आरोप लगाया। मामला जिला निर्वाचन अधिकारी के संज्ञान में लाया गया है जिसके बाद उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच होगी और दोषी पाए जाने पर आरोपी अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
प्रतापगढ़: सीडीओ कार्यालय में धूल फांक रही फाइलें: नमामि गंगे परियोजना की बेल्हा में प्रगति शून्य
सीडीओ स्तर पर लंबित है करोड़ों रुपए का मांग पत्र: एनआरएलएम की गतिविधियां प्रभावित:
बजट में शिक्षामित्रों के समायोजन या नई नौकरियों पर पूरी तरह ख़ामोशी: