
नई दिल्ली। राफेल डील से संबंधित कई कई खुलासा करने वाली फ्रांस की मशहूर खोजी पत्रिका मीडिया पार्ट ने अपनी नवीनतम अंक में दावा किया है कि राफेल बनाने वाली कंपनी डसॉल्ट एवियशन ने भारत से 36 राफेल विमान का सौदा हासिल करने के लिए सुसेन गुप्ता नाम के बिचौलिए को ₹65 करोड़ की दलाली दी।
मीडिया पार्ट का दवा सीबीआई और ईडी को 2018 से हाय जानकारी
मीडिया पार्टी का यह भी दावा है कि दलाली की जानकारी सीबीआई और ईडी को है लेकिन उन्होंने इस पर कोई कार्यवाही नहीं की। मीडिया पार्ट का दावा है कि द साल्ट और उसकी सहयोगी थेल्स कंपनी ने बिचौलिए सुसेन गुप्ता की कंपनियों को कई मिलीयन यूरो बतौर दलाली अदा की।
सरकार पर इस बात का हमेशा आरोप लगता रहा है कि उसने 526 करोड़ के फाइटर प्लेन को 1667 करोड़ रुपए में खरीदा मुख्य विपक्षी कांग्रेस आरोप लगाती रही है कि इसमें दलाली खाई गई है तभी जितने रुपए में 126 फाइटर प्लेन मिलने थे उनकी जगह अब केवल 36 विमान भारत को मिल रहे हैं
More Stories
भ्रष्टाचार के आरोप में हाई कोर्ट ने 3 जजों को बर्खास्त किया
विधायक ट्रांसफर पोस्टिंग सहित किसी भी सिफारिश से दूर रहे – योगी आदित्यनाथ
संजय भूसरेड्डी से नहीं संभल रहा आबकारी महकमा : यूपी पुलिस के एडीजी प्रेम प्रकाश ने खोली आबकारी महकमे की पोल: सेल्समैन ने मैकडॉवेल और स्कॉच के बोतल की ढक्कन बिना सील तोड़े किया अलग : बोतल से आधी शराब निकालकर दूसरे बोतल में डाली और पानी मिलाकर तैयार की नई बोतल , उस पर लगाया नकली क्यूआर वाला ढक्कन