
कोलंबो। श्रीलंका की सोशल मीडिया में एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि नौसेना के जहाज से कई सूटकेस के साथ भागने वाला व्यक्ति राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे हैं।
श्रीलंका में भारी बवाल चल रहा है। शनिवार को लोगों ने गुस्से में राष्ट्रपति आवास का घेराव किया। लोगों की भीड़ को देखते हुए कोलंबो में राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे (Gotabaya Rajapaksa) अपना आवास छोड़ कर भागने को मजबूर हो गए। प्रदर्शन को देखते हुए राष्ट्रपति को एक दिन पहले शुक्रवार को ही निकाल लिया गया था। अब सूत्रों के हवाले से एक खबर आ रही है कि राष्ट्रपति नौसेना के जहाज से देश छोड़कर भाग चुके हैं। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जब तक हालात शांत नहीं होते तब तक राष्ट्रपति जहाज के जरिए समुद्र में ही रहेंगे।
More Stories
डॉ राकेश सिंह के नेतृत्व में निकली तिरंगा यात्रा, उमड़ा जन सैलाब
सुप्रीम कोर्ट से अब कोई उम्मीद नहीं बची – कपिल सिब्बल
यूपी में राशन छात्रवृत्ति और पेंशन से जुड़े 79 लाख बैंक खातों को फर्जी घोषित किया गया: