
झांसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का उद्घाटन करते हुए मुफ्त में चलाई जा रही योजनाओं पर निशाना साधा। प्रधानमंत्री ने कहा कि रेवड़ी की तरह जो फ्री योजनाएं चलाई जा रही है वास्तव में वह देश के लिए घातक है। प्रधानमंत्री के इस वक्तव्य को भविष्य में केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही मुफ्त योजनाओं के बंद होने के स्पष्ट संकेत के तौर पर देखा जा रहा है। बता दें कि सरकार 80 करोड़ लोगों को मुफ्त खाद्यान्न योजना के दायरे में प्रतिमाह राशन दे रही है इसके साथ ही किसान सम्मान निधि के तौर पर प्रति 3 माह पर किसानों के खाते में ₹2000 डालती है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे बन जाने से दिल्ली से झांसी तक की दूरी 3 से 4 घंटे कम हो गई है।
विपक्ष ने कहा चित्रकूट को जोड़ें बिना बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे अधूरा
इधर मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने ट्वीट कर आधे अधूरे बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के उद्घाटन को लेकर सरकार पर निशाना साधा है उन्होंने कहा कि विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल और तीर्थ स्थल चित्रकूट को बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे से ना जोड़ें जाना इस एक्सप्रेस वे की सार्थकता को कम करता है।
More Stories
डॉ राकेश सिंह के नेतृत्व में निकली तिरंगा यात्रा, उमड़ा जन सैलाब
सुप्रीम कोर्ट से अब कोई उम्मीद नहीं बची – कपिल सिब्बल
यूपी में राशन छात्रवृत्ति और पेंशन से जुड़े 79 लाख बैंक खातों को फर्जी घोषित किया गया: