
लखनऊ । समाजवादी पार्टी में टिकट के लिए मचे घमासान के बीच सूत्रों से शंकर यह खबर आ रही है कि विश्वनाथ गंज विधायक डॉक्टर आरके वर्मा को सपा 250 रानीगंज क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतार सकती है। घोषित प्रत्याशी के विरोध में सपा कार्यकर्ताओं की नाराजगी को देखते हुए पार्टी यह फेरबदल कर सकती है। अपना दल छोड़ने के बाद टिकट की तलाश कर रहे डॉक्टर आरके वर्मा को समाजवादी पार्टी ने यह ऑफर किया है और कहा जा रहा है कि उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया है।
कल 11:00 बजे तक समाजवादी पार्टी की एक और सूची जारी हो रही है जिसमें सदर और विश्वनाथगंज के अलावा रानीगंज में भी परिवर्तित नाम की घोषणा हो जाएगी।
रानीगंज विधानसभा में मुस्लिम यादव और ओबीसी की है बहुतायत
ओबीसी और मुस्लिम बाहुल्य विधानसभा में डॉक्टर आरके वर्मा की चुनावी सफलता की उम्मीदें बहुत ज्यादा है इसलिए यहां से सपा उन पर दांव लगाना चाह रही है और ओबीसी को भी भाजपा के पाले में जाने से रोकना चाहती है।
More Stories
विधायक ट्रांसफर पोस्टिंग सहित किसी भी सिफारिश से दूर रहे – योगी आदित्यनाथ
संजय भूसरेड्डी से नहीं संभल रहा आबकारी महकमा : यूपी पुलिस के एडीजी प्रेम प्रकाश ने खोली आबकारी महकमे की पोल: सेल्समैन ने मैकडॉवेल और स्कॉच के बोतल की ढक्कन बिना सील तोड़े किया अलग : बोतल से आधी शराब निकालकर दूसरे बोतल में डाली और पानी मिलाकर तैयार की नई बोतल , उस पर लगाया नकली क्यूआर वाला ढक्कन
यूपी दरोगा भर्ती परीक्षा में जबरदस्त धांधली: 24 मुन्नाभाई धराए , भेजे गए जेल