
लखनऊ। राज्य संपत्ति विभाग के अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल के निर्देश पर पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव के बंगलों को चमकाने के लिए दिन रात काम चल रहा है। बाहर से गेट बंद रखा गया है और अंदर से पूरी तरह बंगले को सजाया जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर इन बंगलों को खाली कराया गया था तब से इन बंगलों में किसी प्रकार का कोई काम नहीं कराया गया बंगले की छतों पर घास हो गई और कैंपस में भी झाड़ियां नजर आने लगी।
इस बीच समाजवादी पार्टी सरकार की आहट देखकर सारे बड़े अधिकारी पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव के बंगलो की रंगाई पुताई और साज-सज्जा में जुट गए।
सातवें चरण के चुनाव से पहले जिस तरह अधिकारियों ने अपना रवैया बदला है उससे यह कयास लगाए जा रहे हैं कि जमीनी सच्चाई से रूबरू होने के बाद अधिकारी अब अपने को समाजवादी बनाने में जुट गए हैं।
More Stories
प्रतापगढ़: सीडीओ कार्यालय में धूल फांक रही फाइलें: नमामि गंगे परियोजना की बेल्हा में प्रगति शून्य
सीडीओ स्तर पर लंबित है करोड़ों रुपए का मांग पत्र: एनआरएलएम की गतिविधियां प्रभावित:
बजट में शिक्षामित्रों के समायोजन या नई नौकरियों पर पूरी तरह ख़ामोशी: