
लखनऊ। आबकारी विभाग में बड़े पैमाने पर चल रहे गड़बड़ घोटाले की परत दर परत रिपोर्ट अवध भूमि न्यूज़ में पब्लिश होने के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय ने संज्ञान लिया है तथा आंध्र प्रदेश के शराब व्यवसाई नागेश्वर राव जिन्हें नियम विरुद्ध शीरा आवंटन किया गया था उनकी कुंडली खंगालने का निर्देश दिया गया है तथा नागेश्वर राव से जुड़ी सभी पत्रावली शासन ने तलब कर ली है।
2 दिनों से नागेश्वर राव से जुड़ी पत्रावली खंगाल रहा है आबकारी विभाग
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 2 दिनों से आबकारी सचिवालय दिन-रात नागेश्वर राव से जुड़ी पत्रावली की जांच पड़ताल में जुटा हुआ है। इस बात की जांच हो रही है कि किस तरह से नागेश्वर राव अपने ऊंचे रसूख के चलते नियम कानून को ताक पर रखकर अवैध तरीके से बिना टेंडर शीरा आवंटन प्राप्त करता रहा। नियम ताक पर रखकर किस तरह से नागेश्वर राव की कंपनी को फायदा पहुंचाया गया इसकी भी जांच हो रही है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने 1 सप्ताह के भीतर जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा है।
More Stories
विधायक ट्रांसफर पोस्टिंग सहित किसी भी सिफारिश से दूर रहे – योगी आदित्यनाथ
संजय भूसरेड्डी से नहीं संभल रहा आबकारी महकमा : यूपी पुलिस के एडीजी प्रेम प्रकाश ने खोली आबकारी महकमे की पोल: सेल्समैन ने मैकडॉवेल और स्कॉच के बोतल की ढक्कन बिना सील तोड़े किया अलग : बोतल से आधी शराब निकालकर दूसरे बोतल में डाली और पानी मिलाकर तैयार की नई बोतल , उस पर लगाया नकली क्यूआर वाला ढक्कन
यूपी दरोगा भर्ती परीक्षा में जबरदस्त धांधली: 24 मुन्नाभाई धराए , भेजे गए जेल