
कोलंबो। श्रीलंका में जारी आर्थिक संकट के बीच राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के इस्तीफे की मांग को लेकर गुरुवार को उनके आवास के सामने जारी विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया। विरोध प्रदर्शन के हिंसक होने के बाद पत्रकारों सहित कम से कम दस लोग घायल हो गए।
महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार और निजी करण के चलते फैली अराजकता
श्रीलंका में आवश्यक वस्तुओं के दाम आसमान छूने लगे हैं। 2300 रुपये लीटर दूध , ₹500 किलो चावल ₹400 किलो चीनी और दवाओं के दाम आसमान छू रहे। डीजल पेट्रोल और गैस की भारी किल्लत हो गई है। मात्र 2 से 3 घंटे बिजली आ रही है। पूरी व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। ऐसे में स्थिति को संभालने के लिए सेना की तैनाती की गई है लेकिन स्थिति सुधारने के बजाय और बिगड़ रही है।
More Stories
गलत आबकारी नीति से प्रतिदिन हो रहा है करोड़ों रुपए का नुकसान: ढाई सौ से अधिक दुकाने बंद हुई कई दुकानों की नहीं जमा हो पाई लाइसेंस फीस
पेट्रोलियम पदार्थों पर एक्साइज कम करने के बाद हुए घाटे की भरपाई के लिए एक लाख करोड़ रुपए का कर्ज लेगी केंद्र सरकार
भ्रष्टाचार के आरोप में हाई कोर्ट ने 3 जजों को बर्खास्त किया