
लखनऊ। दबंग और गुंडा उप जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र विक्रम सिंह की पिटाई से गंभीर रूप से घायल नाजिर सुनील शर्मा की आज जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
कहा तो यहां तक जा रहा है कि जख्मी नाजिर को कई अस्पतालों में भर्ती करने से भी रोका गया आखिरकार जिलाधिकारी के हस्तक्षेप से जब जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया तो वहां इलाज के दौरान सुनील शर्मा की मौत हो गई।

इस क्रूर और जघन्य घटना के बाद पूरे जनपद में काफी रोष और आक्रोश फैल गया है। अभी तक आरोपी उप जिला अधिकारी के खिलाफ ना तो कोई प्राथमिकी दर्ज हुई है और ना गिरफ्तारी हुई है

सुनील शर्मा की पत्नी की मौत पहले ही हो चुकी है और फिलहाल सबसे छोटी लड़की की उम्र 6 साल है और उससे बड़ा एक लड़का है। पूरा परिवार अनाथ हो गया है देखना है कि सरकार किस तरह और कैसे मदद करती है
More Stories
विधायक ट्रांसफर पोस्टिंग सहित किसी भी सिफारिश से दूर रहे – योगी आदित्यनाथ
संजय भूसरेड्डी से नहीं संभल रहा आबकारी महकमा : यूपी पुलिस के एडीजी प्रेम प्रकाश ने खोली आबकारी महकमे की पोल: सेल्समैन ने मैकडॉवेल और स्कॉच के बोतल की ढक्कन बिना सील तोड़े किया अलग : बोतल से आधी शराब निकालकर दूसरे बोतल में डाली और पानी मिलाकर तैयार की नई बोतल , उस पर लगाया नकली क्यूआर वाला ढक्कन
यूपी दरोगा भर्ती परीक्षा में जबरदस्त धांधली: 24 मुन्नाभाई धराए , भेजे गए जेल