
लखनऊ। प्रतापगढ़ की लालगंज तहसील नाजिर सुनील शर्मा की बेरहमी से पिटाई करने वाले उप जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र विक्रम जिन पर हत्या का मुकदमा दर्ज है शासन ने संज्ञान लिया है और उन्हें सस्पेंड कर दिया है।
हत्यारोपी अधिकारियों की मदद करने वाले पुलिस अधिकारियों की भूमिका की होगी जांच
मुख्यमंत्री ने इस बात के निर्देश दिए हैं कि पिटाई के बाद आरोपी सुनील शर्मा की तहरीर पर कोतवाली पुलिस और क्षेत्राधिकारी ने कार्रवाई क्यों नहीं की। घटना के 72 घंटे तक इस प्रकरण को अधिकारियों ने गंभीरता से क्यों नहीं लिया इस मामले की भी उच्च स्तरीय जांच के लिए एक कमेटी बनाई गई है।
बड़े अधिकारियों पर गिर सकती है गाज
इस प्रकरण का संज्ञान खुद मुख्यमंत्री ने लिया है और उन्होंने जिले के जिम्मेदार अधिकारियों की भूमिका की जांच के आदेश दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि इस घटना को अवध भूमि न्यूज़ ने प्रमुखता से चलाया था जिसकी गूंज लखनऊ तक पहुंची और मुख्यमंत्री ने इसका संज्ञान लेते हुए आरोपी अधिकारी और उसका साथ देने वालों पर सख्त कार्रवाई का आदेश दिया है।
More Stories
प्रतापगढ़: सीडीओ कार्यालय में धूल फांक रही फाइलें: नमामि गंगे परियोजना की बेल्हा में प्रगति शून्य
सीडीओ स्तर पर लंबित है करोड़ों रुपए का मांग पत्र: एनआरएलएम की गतिविधियां प्रभावित:
बजट में शिक्षामित्रों के समायोजन या नई नौकरियों पर पूरी तरह ख़ामोशी: