
लखनऊ। कोरोना काल में बिना परीक्षा हाई स्कूल और इंटरमीडिएट पास करने वाले छात्रों के भविष्य पर अनिश्चितता के बादल मंडरा रहे हैं।
बिना नंबरों की मार्कशीट का मु्द्दा उठा, मार्कशीट पर बिना नंबर के प्रोन्नत लिखा
बिना नंबरों की मार्कशीट का मु्द्दा उठा, मार्कशीट पर बिना नंबर के प्रोन्नत लिखा
लखनऊ। विधान परिषद ने शनिवार को निर्दल समूह की ओर से सदस्य राज बहादुर चंदेल और डा. आकाश अग्रवाल ने यूपी बोर्ड 2021 में उन विद्यार्थियों का मुद्दा उठाया जिनकी मार्कशीट पर बिना नंबर के प्रोन्नत लिखा है।
उन्होंने कहा कि 56000 छात्रों की मार्कशीट पर प्रोन्नत लिखा है, इन छात्रों को भविष्य में नौकरी मिलने में परेशानी होगी और इससे यूपी बोर्ड की प्रतिष्ठा भी प्रभावित होगी।
More Stories
प्रयागराज: भूमि विवाद में जिलाधिकारी के हस्तक्षेप पर उच्च न्यायालय ने लगाई रोक: कहा – डीएम मनमानी फैसले कर रहे हैं और भूमाफिया गरीबों की जमीन पर कब्जा कर रहे है
मौलवियों और फकीरों की मदद करेगी योगी सरकार : पुरोहित कल्याण बोर्ड के लाभार्थियों में मौलवी और फकीर भी शामिल
50 वर्ष पूरा करने वाले कर्मचारियों की नौकरी पर मंडराया संकट: जबरन रिटायर करने की तैयारी