
प्रतापगढ़। लगभग 40 किलोमीटर लंबे रोड शो के बाद मांधाता के हर्ष पुर में एक बड़ी चुनावी सभा को संबोधित करते हुए निर्दलीय प्रत्याशी संजय पांडे जब अपने साथ हुए अत्याचार को बताते हुए भावुक हुए और आंखें छलक पड़ी तो वहां उपस्थित विशाल जनसमुदाय भी भावुक गया।
उन्होंने कहा कि मेरे पिता का सपना था विश्वनाथगंज विधानसभा को हर तरह से सजाना और सवारना। यह जिम्मेदारी हमें विरासत में मिली है जब तक जिंदा होंगे सनातन विधानसभा की सेवा करुंगा।
उन्होंने कहा जब जब मेरे साथ साजिश हुई तो यहां की महान जनता मेरे साथ खड़ी हो गई। विश्वनाथगंज की धरती मेरे लिए मां के समान है इसका ऋण मैं आजीवन नहीं चुका पाऊंगा। उन्होंने कहा कि जिस तरह से लोगों ने जाती पाती धर्म और पार्टियों से ऊपर उठकर मेरे सिर पर हाथ रखा है उसने मुझे नई ऊर्जा दी है। किसी को निराश नहीं होने दूंगा ऐसी विधानसभा बनाऊंगा कि सब को गर्व होगा।
इस अवसर पर उनकी पत्नी पूजा पांडे ने भी लोगों से अपील की और कहा कि आप से आपकी या बहू आपके बेटे के लिए केवल इतना अपील करती है कि जैसे आप ने अब तक सर पर हाथ रखा है वैसे ही स्नेह बनाए रखिए।
More Stories
प्रतापगढ़: सीडीओ कार्यालय में धूल फांक रही फाइलें: नमामि गंगे परियोजना की बेल्हा में प्रगति शून्य
सीडीओ स्तर पर लंबित है करोड़ों रुपए का मांग पत्र: एनआरएलएम की गतिविधियां प्रभावित:
बजट में शिक्षामित्रों के समायोजन या नई नौकरियों पर पूरी तरह ख़ामोशी: