
अयोध्या।
अयोध्या। गोरखपुर में पुलिस पर हुए हमले के जख्म अभी भरे भी नहीं थे कि अयोध्या में बदमाशों ने सिपाही से रायफल व बाइक लूटने की जुर्रत कर डाली। मामले की सूचना जैसे ही एसएसपी शैलेश पांडेय को मिली तो वह कई थानों की फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गए।
पुलिस ने कॉम्बिंग शुरू की तो बदमाश राइफल जंगल में छोड़कर भाग गए हैं। पुलिस ने आरोपियों की सूचना देने वाले लोगों के लिए नम्बर भी जारी किए हैं। हैदरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गश्त पर निकले सिपाही के साथ अज्ञात तीन बदमाशों ने शुक्रवार सुबह 5 बजे राइफल व बाइक लूट ली और भाग निकले।
पुलिस का दावा बरामद कर ली गई है राइफल
इस बीच पुलिस ने अपने बयान में कहा है कि बदमाश राइफल को पास के ही जंगल में फेंक कर फरार हो गए थे जिसे बरामद कर लिया गया है
More Stories
प्रतापगढ़: सीडीओ कार्यालय में धूल फांक रही फाइलें: नमामि गंगे परियोजना की बेल्हा में प्रगति शून्य
सीडीओ स्तर पर लंबित है करोड़ों रुपए का मांग पत्र: एनआरएलएम की गतिविधियां प्रभावित:
बजट में शिक्षामित्रों के समायोजन या नई नौकरियों पर पूरी तरह ख़ामोशी: