
प्रतापगढ़। 248 सदर विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी की राह काफी मुश्किल हो गई है। भाजपा को लगता था आसानी से जंग फतह कर लेंगे लेकिन यहां पर भाजपा को चुनाव जीतने के लिए लोहे के चने चबाने पड़ेंगे।
ताजा मामला सदर विधानसभा के कोहड़ौर और सड़वा चंद्रिका में पार्टी प्रत्याशी राजेंद्र मौर्य के समर्थन में वोट मांगने पहुंचे सांसद संगम लाल गुप्ता को देखते ही ग्रामीण नारेबाजी करने लगे । सांसद ने बहुत समझाने की कोशिश की लेकिन ग्रामीणों ने एक नहीं सुनी। उग्र विरोध को देखते हुए सांसद बैरंग वापस लौट गए।
इस संबंध में ग्रामीणों ने कहा कि वह भाजपा को आत्मनिर्भर बना देंगे। दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी को किसी के वोट की जरूरत नहीं है। अगर सरकार ने हम लोगों को आत्मनिर्भर बना दिया है तो हम लोग भी पार्टी को आत्मनिर्भर बना देंगे बिना किसी की मदद की चुनाव जीते।
भाजपा को विश्वास था कि ओबीसी चेहरा देने के बाद जीत आसानी से हो जाएगी लेकिन दांव उल्टा पड़ता दिखाई दे रहा है।
पटेल बस्ती में घुसने का साहस नहीं दिखा पा रहे भाजपाई
प्रत्याशी का केवल सामान्य वर्ग में ही नहीं बल्कि पिछड़ों में भी भारी विरोध है। अपना दल से गठबंधन होने के बावजूद पटेल बस्ती में भाजपा को प्रचारक ढूंढे नहीं मिल रहा है।
More Stories
गलत आबकारी नीति से प्रतिदिन हो रहा है करोड़ों रुपए का नुकसान: ढाई सौ से अधिक दुकाने बंद हुई कई दुकानों की नहीं जमा हो पाई लाइसेंस फीस
पेट्रोलियम पदार्थों पर एक्साइज कम करने के बाद हुए घाटे की भरपाई के लिए एक लाख करोड़ रुपए का कर्ज लेगी केंद्र सरकार
भ्रष्टाचार के आरोप में हाई कोर्ट ने 3 जजों को बर्खास्त किया