
मेरठ में सपा और रालोद की चुनावी रैली में उमड़ा जनसैलाब

गोरखपुर में खाली रह गई कुर्सियां
लखनऊ। आज मेरठ और गोरखपुर में 2 मेगा रैलियां थी। इन रैलियों पर पूरे देश की निगाहें थी। गोरखपुर में प्रधानमंत्री की रैली में भीड़ जुटाने के लिए 1700 सरकारी बसों का इंतजाम किया गया था। भाजपा ने पूरी ताकत झोंकी थी। बावजूद इसके मेरठ में जयंत चौधरी और अखिलेश की रैली के सामने गोरखपुर में योगी और मोदी की रैली काफी फीकी रही।
पिछली सरकारों ने पूर्वांचल का ध्यान नहीं दिया- मोदी
गोरखपुर में प्रधानमंत्री ने पिछली सरकारों पर क्षेत्र की उपेक्षा का आरोप लगाया तथा कहा कि एम्स की मांग बहुत दिनों से की जाती रही यह तभी पूरा हुआ जब भाजपा की सरकार बनी। गोरखपुर खाद कारखाने का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इसके चालू होने से लोगों को रोजगार मिलेगा।
किसानों नौजवानों और व्यापारियों ने भाजपा के लिए अपने दरवाजे बंद कर दिए: अखिलेश
उधर मेरठ में उमड़े जनसैलाब को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि किसानों नौजवानों और व्यापारियों ने भारतीय जनता पार्टी के लिए अपने घर के दरवाजे बंद कर दिए। इनका सफाया होना तय है। समाजवादियों की सरकार बनेगी तो सबके अच्छे दिन आएंगे। श्री पढ़ाई दवाई और रोजगार मिलेगा।
More Stories
ओवैसी के चार विधायक आरजेडी में शामिल: बिहार में हुआ बड़ा खेल
एसबीआई की लीलापुर ब्रांच के क्लोन चेक से 12 लाख 56 हजार रुपये निकलने का मामला: पीड़ित पर ही साजिश करने का शक
आजमगढ़ उपचुनाव: धर्मेंद्र यादव को स्ट्रांग रूम में जाने से रोका गया: ईवीएम में हेराफेरी का आरोप