
नई दिल्ली । मुस्लिम राष्ट्रीय मंच (एमआरएम) अप्रैल में रमजान के पवित्र महीने में देशभर में सामुदायिक इफ्तार का आयोजन करेगा और एमआरएम के संस्थापक इंद्रेश कुमार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के केंद्रीय दल से अपने इलाके में कार्यक्रम में शामिल होने का अनुरोध करेंगे।
रमजान के बाद आरएसएस से संबद्ध संगठन देशभर में ईद मिलन समारोह भी आयोजित करेगा और शांति, सौहार्द, एकता और देशभक्ति का संदेश देने के लिए समाज के विभिन्न वर्गों के प्रतिष्ठित लोगों तथा आरएसएस नेताओं को आमंत्रित करेगा।इस इफ्तार पार्टी के जरिए आरएसएस मुस्लिम समुदाय सद्भावना का संदेश देना चाहेगी, ताकि आरआरएस के खिलाफ फैलाई जा रही नफरत को मुस्लिमों के मन से निकाला जाए । यह कोई पहला मौका होगा जब आरआऱएस से जुड़ा कोई ईद की इफ्तारी करेंगा । जिसमें आरआऱएस के बड़े पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी भाग लेंगे।
More Stories
विधायक ट्रांसफर पोस्टिंग सहित किसी भी सिफारिश से दूर रहे – योगी आदित्यनाथ
संजय भूसरेड्डी से नहीं संभल रहा आबकारी महकमा : यूपी पुलिस के एडीजी प्रेम प्रकाश ने खोली आबकारी महकमे की पोल: सेल्समैन ने मैकडॉवेल और स्कॉच के बोतल की ढक्कन बिना सील तोड़े किया अलग : बोतल से आधी शराब निकालकर दूसरे बोतल में डाली और पानी मिलाकर तैयार की नई बोतल , उस पर लगाया नकली क्यूआर वाला ढक्कन
यूपी दरोगा भर्ती परीक्षा में जबरदस्त धांधली: 24 मुन्नाभाई धराए , भेजे गए जेल