
बुरहानपुर। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में ईद और परशुराम जयंती के मौके पर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई। हालांकि पुलिस की तत्परता से कोई बड़ी घटना नहीं हुई। यहां पर कुछ असामाजिक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने की नीयत से हनुमान मंदिर की मूर्ति को खंडित कर दिया। पूरे मामले में सीसीटीवी पुलिस के लिए मददगार साबित हुआ। सीसीटीवी की मदद से खुलासा हुआ कि हनुमान मंदिर में सतीश चौहान नाम के आरोपी ने तोड़फोड़ की थी। पुलिस ने आरोपी सतीश चौहान को गिरफ्तार कर लिया है। हनुमान मंदिर में तोड़फोड़ की यह घटना ईद और परशुराम जयंती के एक दिन पहले की बताई जा रही है।
मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज से पकड़ा गया आरोपी
सांप्रदायिक तनाव को देखते हुए बुरहानपुर पुलिस ने मंदिर और मस्जिद के आसपास गोपनीय ढंग से करीब 350 कैमरे लगा रखे थे। इन्हीं सीसीटीवी कैमरों में आरोपी की करतूत कैद हो गई जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और सतीश चौहान को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ किए जाने के बाद सतीश चौहान ने स्वीकार किया कि उसने यह सब सांप्रदायिक तनाव फैलाने के उद्देश्य किया था।
इसके पहले अयोध्या में भी इस तरह की वारदात की जा चुकी है और सभी हिंदू आरोपी पकड़े जा चुके हैं।
More Stories
प्रतापगढ़: सीडीओ कार्यालय में धूल फांक रही फाइलें: नमामि गंगे परियोजना की बेल्हा में प्रगति शून्य
सीडीओ स्तर पर लंबित है करोड़ों रुपए का मांग पत्र: एनआरएलएम की गतिविधियां प्रभावित:
बजट में शिक्षामित्रों के समायोजन या नई नौकरियों पर पूरी तरह ख़ामोशी: