
नई दिल्ली। डीजल पेट्रोल का दाम लगातार पांचवीं बार महंगा हुआ है। आज डीजल 80 पैसे और पेट्रोल 81 पैसे महंगा हो गया।
पेट्रोल और डीजल के दाम (Petrol-Diesel Price Today) में एक बार फिर इजाफा किया गया है. पेट्रोल के भाव (Petrol Price) में फिर से करीब 81 पैसे तो डीजल के भाव ( Diesel Price) 80 पैसे प्रति लीटर बढ़ गए हैं. पटना में शुक्रवार को पेट्रोल (Petrol Price in Patna Today) की नई कीमत 107.55 रुपये से बढ़कर 108.37 रुपये प्रति लीटर हो गई है. डीजल की नई (Diesel Price) कीमत 92.69 रुपये से बढ़कर 93.49 रुपये प्रति लीटर हो गई है.
More Stories
विधायक ट्रांसफर पोस्टिंग सहित किसी भी सिफारिश से दूर रहे – योगी आदित्यनाथ
संजय भूसरेड्डी से नहीं संभल रहा आबकारी महकमा : यूपी पुलिस के एडीजी प्रेम प्रकाश ने खोली आबकारी महकमे की पोल: सेल्समैन ने मैकडॉवेल और स्कॉच के बोतल की ढक्कन बिना सील तोड़े किया अलग : बोतल से आधी शराब निकालकर दूसरे बोतल में डाली और पानी मिलाकर तैयार की नई बोतल , उस पर लगाया नकली क्यूआर वाला ढक्कन
यूपी दरोगा भर्ती परीक्षा में जबरदस्त धांधली: 24 मुन्नाभाई धराए , भेजे गए जेल