
वाराणसी। विधानसभा चुनाव में स्टार प्रचारक के रूप में शामिल भाजपा सांसद विनोद सोनकर ने मंच से खुलेआम ठाकुर ब्राह्मण बनिया और लाला को गाली दी।
जनपद के अजगरा विधानसभा क्षेत्र ने पार्टी प्रत्याशी का प्रचार करने आए अनुसूचित मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद सोनकर ने कहा कि धर्म की रक्षा केवल दलित जातियों ने किया है ब्राह्मण क्षत्रिय वैश्य और कायस्थ तो सत्ता के लिए पठान सैयद बन गए थे। उन्होंने जोधाबाई का भी उदाहरण दिया।
विनोद सोनकर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। वाराणसी में उसकी प्रतिक्रिया भी हो रही है। कई ब्राह्मण और क्षत्रिय संगठनों ने अनुसूचित मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के इस बयान पर भाजपा से जवाब मांगा है। कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने इस तरह के बयान की कड़ी निंदा की है।
More Stories
विधायक ट्रांसफर पोस्टिंग सहित किसी भी सिफारिश से दूर रहे – योगी आदित्यनाथ
संजय भूसरेड्डी से नहीं संभल रहा आबकारी महकमा : यूपी पुलिस के एडीजी प्रेम प्रकाश ने खोली आबकारी महकमे की पोल: सेल्समैन ने मैकडॉवेल और स्कॉच के बोतल की ढक्कन बिना सील तोड़े किया अलग : बोतल से आधी शराब निकालकर दूसरे बोतल में डाली और पानी मिलाकर तैयार की नई बोतल , उस पर लगाया नकली क्यूआर वाला ढक्कन
यूपी दरोगा भर्ती परीक्षा में जबरदस्त धांधली: 24 मुन्नाभाई धराए , भेजे गए जेल