
गोरखपुर। आज गोरखपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि अगर किसान भाई गेहूं और धान मूल्य 25 ₹100 प्रति क्विंटल चाहते हैं बिजली का बिल माफ कराना चाहते हैं तो उन्हें यहां पर कांग्रेस की सरकार बनानी पड़ेगी।
योगी सरकार पर जमकर बरसते हुए उन्होंने कहा गरीबों के घर पर बुलडोजर चलाने वाले मुख्यमंत्री का नाम बुलडोजर नाथ होना चाहिए।
जब सपा बसपा नेतृत्व सरकार से डरकर छुप कर बैठा था तब प्रियंका सड़क पर उतरकर संघर्ष कर रही थी
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष अजय सिंह लल्लू विपक्ष के तमाम बड़े नेताओं पर जमकर बरसे उन्होंने कहा कि चाहे सोनभद्र की घटना हो उन्नाव की घटना हो हाथरस की बात हो आगरा की बात हो सहारनपुर की बात हो या फिर लखीमपुर खीरी का मामला हो ज्यादातर विपक्ष का नेतृत्व दुबक कर बैठा था ऐसी स्थिति में प्रियंका जी ने लड़ाई लड़ी और लोगों को इंसाफ दिलाया इसलिए विपक्ष के किसी नेता को यह कहने का हक नहीं की जनता उसके साथ है।
प्रदेश प्रभारी राजेश तिवारी की चर्चा
प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के गढ़ में लगातार दो सफल रैलियां आयोजित कर प्रदेश प्रभारी और छत्तीसगढ़ सरकार के सलाहकार राजेश तिवारी चर्चा में आ गए हैं।
माना जा रहा है कि सभी बड़े जिलों के जिला मुख्यालयों में कॉन्ग्रेस इसी तरह की रैली करके माहौल तैयार करना चाहती है।
More Stories
भ्रष्टाचार के आरोप में हाई कोर्ट ने 3 जजों को बर्खास्त किया
विधायक ट्रांसफर पोस्टिंग सहित किसी भी सिफारिश से दूर रहे – योगी आदित्यनाथ
संजय भूसरेड्डी से नहीं संभल रहा आबकारी महकमा : यूपी पुलिस के एडीजी प्रेम प्रकाश ने खोली आबकारी महकमे की पोल: सेल्समैन ने मैकडॉवेल और स्कॉच के बोतल की ढक्कन बिना सील तोड़े किया अलग : बोतल से आधी शराब निकालकर दूसरे बोतल में डाली और पानी मिलाकर तैयार की नई बोतल , उस पर लगाया नकली क्यूआर वाला ढक्कन