
नई दिल्ली। ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन तस्वीर में जिस शख्स से मिल रहे हैं वह दुनिया में सातवें नंबर और एशिया के पहले नंबर का अमीर आदमी है। सभी प्रोटोकॉल तोड़कर अदानी ग्रुप के मालिक गौतम अडानी से मुलाकात कर रहे ब्रिटिश प्रधानमंत्री की यह तस्वीर अब चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल यह सूट हमारी सरकार ने दिया है। आप किसी प्रकार के निवेश या व्यापार के लिए विपक्षी वार्ता हेतु वाणिज्य मंत्री या प्रधानमंत्री की मौजूदगी जरूरी नहीं है।
ब्रिटिश प्रधानमंत्री कि मोदी से ज्यादा अदानी में दिलचस्पी
पूरे दौरे में या देखा गया है गौतम अडानी से मिलने में जो गर्मजोशी और दिलचस्पी प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन दिखा रहे हैं वह गर्मजोशी प्रधानमंत्री से मुलाकात के समय नहीं नजर आई
ब्रिटेन में सबसे ज्यादा निवेश किया है अदानी ग्रुप ने
ब्रिटिश प्रधानमंत्री इसलिए गौतम अडानी के समक्ष नतमस्तक हुए हैं क्योंकि अदानी ग्रुप ने सबसे ज्यादा निवेश ब्रिटेन में किया है। बोरिस जॉनसन को पता है कि अगर गौतम अदानी खुश हो जाएं तो उनके लिए भारत सरकार से रियायत प्राप्त करना कोई मुश्किल काम नहीं होगा।
भारत सरकार से नाराज लेकिन अदानी से खुश
ब्रिटेन की यह विचित्र कूटनीति है कि वह यूक्रेन और रूस मामले में भारत की तटस्थता से नाराज है लेकिन भारतीय उद्योगपति अडानी से बेहद खुश हैं। कहां जा रहा है कि अडानी की इच्छा के अनुरूप ही बोरिस जॉनसन में गुजरात से अपनी यात्रा शुरू की
More Stories
प्रतापगढ़: सीडीओ कार्यालय में धूल फांक रही फाइलें: नमामि गंगे परियोजना की बेल्हा में प्रगति शून्य
सीडीओ स्तर पर लंबित है करोड़ों रुपए का मांग पत्र: एनआरएलएम की गतिविधियां प्रभावित:
बजट में शिक्षामित्रों के समायोजन या नई नौकरियों पर पूरी तरह ख़ामोशी: