
लखनऊ। सियासी गलियारों में उस समय सरगर्मी बढ़ गई जब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी संसद भवन के गलियारे में सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के पैर छुए और उनके पैरों की धूल सिर माथे पर लगा लिया।
समाजवादी पार्टी से कड़ी चुनौती का सामना कर रही भाजपा का यह दांव उसे कितना लाभ पहुंचाएगा यह तो समय बताएगा लेकिन कल तक जो स्मृति ईरानी उन्हें अयोध्या में कारसेवकों का हत्यारा बता रही थी आज वही उनके चरणों में गिर पड़ी और उनके पैरों की धूल सर माथे पर लगाते दिखाई पड़ी। राजनीति में कुर्सी के लिए क्या-क्या करना पड़ता है यह इसकी एक बानगी है। माना जा रहा है कि यादव जाति की हमदर्दी हासिल करने के लिए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भाजपा हाईकमान के इशारे पर यह स्टंट किया है ।कितना कारगर होगा अभी यह बताना संभव नहीं है।
More Stories
प्रतापगढ़: सीडीओ कार्यालय में धूल फांक रही फाइलें: नमामि गंगे परियोजना की बेल्हा में प्रगति शून्य
सीडीओ स्तर पर लंबित है करोड़ों रुपए का मांग पत्र: एनआरएलएम की गतिविधियां प्रभावित:
बजट में शिक्षामित्रों के समायोजन या नई नौकरियों पर पूरी तरह ख़ामोशी: