
वाराणसी। योगी सरकार के मंत्री अनिल राजभर को उनके ही निर्वाचन क्षेत्र में ग्रामीणों ने घेर लिया और कोरोना काल में लोगों की मदद ना करने को लेकर कई सवाल किए जिसके बाद मंत्री ने तेवर दिखाने की कोशिश की। मंत्री के रवैया से नाराज ग्रामीणों ने नारेबाजी शुरू कर दी जिसके बाद मंत्री अपने काफिले के साथ वहां से चले गए।
भारतीय जनता पार्टी के नए पुराने सभी प्रत्याशियों को जनता के बीच में भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता प्रत्याशियों के साथ प्रचार में भी नहीं निकल रहे हैं। प्रत्याशियों को मतदाताओं और कार्यकर्ताओं की भी नाराजगी झेलनी पड़ रही है।
प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशियों का जन विरोध चिंता का विषय
अनिल राजभर का वाराणसी जो कि प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र है इस प्रकार का विरोध भाजपा हाईकमान के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। भाजपा को विश्वास था कि मुख्यमंत्री योगी और प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर लोग प्रत्याशियों का समर्थन करेंगे लेकिन ऐसा होता दिखाई नहीं दे रहा है।
More Stories
प्रतापगढ़: सीडीओ कार्यालय में धूल फांक रही फाइलें: नमामि गंगे परियोजना की बेल्हा में प्रगति शून्य
सीडीओ स्तर पर लंबित है करोड़ों रुपए का मांग पत्र: एनआरएलएम की गतिविधियां प्रभावित:
बजट में शिक्षामित्रों के समायोजन या नई नौकरियों पर पूरी तरह ख़ामोशी: