
प्रयागराज। नगर निकाय चुनाव जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही भाजपा के लिए प्रयागराज में मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। अपने प्रतिद्वंदी रईस शुक्ला को भाजपा में शामिल करने पर जहां कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने सार्वजनिक रूप से नाराजगी जाहिर की वही अब उनकी पत्नी और निवर्तमान मेयर अभिलाषा गुप्ता ने भी चुनाव और उससे जुड़ी तैयारियों से दूरी बना ली है।
कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने शनिवार को विधानसभा चुनाव में उनके खिलाफ सपा से लड़ चुके रईस चन्द्र शुक्ला को डिप्टी सीएम की मौजूदगी में भाजपा ज्वाइन कराने पर आपत्ति जताई थी। उसके ठीक अगले दिन उपमुख्यमंत्री की बैठक में मंत्री नंदी की पत्नी अभिलाषा के न पहुंचने को लेकर लोग कयासबाजी लगा रहे हैं।
कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने शनिवार को विधानसभा चुनाव में उनके खिलाफ सपा से लड़ चुके रईस चन्द्र शुक्ला को डिप्टी सीएम की मौजूदगी में भाजपा ज्वाइन कराने पर आपत्ति जताई थी। उसके ठीक अगले दिन उपमुख्यमंत्री की बैठक में मंत्री नंदी की पत्नी अभिलाषा के न पहुंचने को लेकर लोग कयासबाजी लगा रहे हैं।
नगर निकाय चुनाव में डैमेज कंट्रोल नीति के तहत केशव प्रसाद मौर्य ने फूलपुर सांसद केशरी देवी पटेल के आवास पर महापौर पद का टिकट मांगने वाले सभी दावेदारों के साथ बैठक कर पार्टी प्रत्याशी उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी को जिताने में मदद करने की अपील की। यही नहीं सभी उम्मीदवारों को पांच-पांच वार्ड की जिम्मेदारी भी सौंपी। कहा कि बतौर पर्यवेक्षक निकाय चुनाव में पार्टी को जिताने का काम करें। सभी को भरोसा दिलाया कि पार्टी की नजर में एक-एक कार्यकर्ता की कीमत है और सही समय आने पर समुचित जिम्मेदारी दी जाएगी।
More Stories
ईरान में तख्ता पलट: मुश्लिम धर्मगुरु अयातुल्लाह खमैनी के खिलाफ सेना की बगावत
भाजपा सांसद ने योगी मंत्री पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप: सांसद नीरज शेखर ने कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य पर लगाए ट्रांसफर पोस्टिंग में धांधली के आरोप: प्रमुख सचिव भी सवालों के घेरे में
पाकिस्तान के बलूचिस्तान में भीषण बम विस्फोट: 52 लोग मारे गए 100 से ज्यादा घायल