
प्रयागराज। नगर निकाय चुनाव जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही भाजपा के लिए प्रयागराज में मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। अपने प्रतिद्वंदी रईस शुक्ला को भाजपा में शामिल करने पर जहां कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने सार्वजनिक रूप से नाराजगी जाहिर की वही अब उनकी पत्नी और निवर्तमान मेयर अभिलाषा गुप्ता ने भी चुनाव और उससे जुड़ी तैयारियों से दूरी बना ली है।
कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने शनिवार को विधानसभा चुनाव में उनके खिलाफ सपा से लड़ चुके रईस चन्द्र शुक्ला को डिप्टी सीएम की मौजूदगी में भाजपा ज्वाइन कराने पर आपत्ति जताई थी। उसके ठीक अगले दिन उपमुख्यमंत्री की बैठक में मंत्री नंदी की पत्नी अभिलाषा के न पहुंचने को लेकर लोग कयासबाजी लगा रहे हैं।
कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने शनिवार को विधानसभा चुनाव में उनके खिलाफ सपा से लड़ चुके रईस चन्द्र शुक्ला को डिप्टी सीएम की मौजूदगी में भाजपा ज्वाइन कराने पर आपत्ति जताई थी। उसके ठीक अगले दिन उपमुख्यमंत्री की बैठक में मंत्री नंदी की पत्नी अभिलाषा के न पहुंचने को लेकर लोग कयासबाजी लगा रहे हैं।
नगर निकाय चुनाव में डैमेज कंट्रोल नीति के तहत केशव प्रसाद मौर्य ने फूलपुर सांसद केशरी देवी पटेल के आवास पर महापौर पद का टिकट मांगने वाले सभी दावेदारों के साथ बैठक कर पार्टी प्रत्याशी उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी को जिताने में मदद करने की अपील की। यही नहीं सभी उम्मीदवारों को पांच-पांच वार्ड की जिम्मेदारी भी सौंपी। कहा कि बतौर पर्यवेक्षक निकाय चुनाव में पार्टी को जिताने का काम करें। सभी को भरोसा दिलाया कि पार्टी की नजर में एक-एक कार्यकर्ता की कीमत है और सही समय आने पर समुचित जिम्मेदारी दी जाएगी।
More Stories
आबकारी मुख्यालय में इनकम टैक्स की रेड के बाद तकनीकी अधिकारी सभाजीत वर्मा की सफाई: आयकर अधिकारी हमारे दोस्त आते जाते रहते हैं:
आबकारी विभाग में बड़ी कार्रवाई: संजय भूसरेड्डी के खिलाफ पुराने मामले लंबित जांच को शासन द्वारा मंजूरी मिलने की चर्चा जोरों पर: ज्वाइंट कमिश्नर आगरा राजेश मणि त्रिपाठी को मिलेगी अनंतिम पेंशन
आबकारी विभाग के तकनीकी अधिकारी सभाजीत वर्मा के घर और दफ्तर पर आयकर विभाग के छापे: आबकारी मुख्यालय में मचा हड़कंप