
प्रतापगढ़। लीलापुर थाना अंतर्गत पूरे खुशई सिटकहा निवासी एक अधेड़ व्यक्ति की मोहनगंज चौराहे के पास पीट-पीटकर हत्या कर दिए जाने के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है पुलिस ने अपने खुलासे में गिरफ्तार किए गए आरोपियों के हवाले से कहा है कि शराब पीने के बाद आपसी झगड़े के कारण युवक की पिटाई के दौरान हत्या कर दी गई ।
पुलिस से प्राप्त विवरण इस प्रकार है:
ब्लाइंड मर्डर का अनावरण / हत्या के अभियोग से संबंधित 02 अभियुक्त गिरफ्तार, आला कत्ल डण्डा बरामद (थाना लीलापुऱ)
दिनांक 11.05.2023 को थाना क्षेत्र लीलापुऱ के सिटकहा, पूरे खुशई के पास अज्ञात लोगों द्वारा एक व्यक्ति की हत्या कर शव मिलने संबंधी प्रकरण मे प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना लीलापुऱ में मु0अ0सं0 130/2023 धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात व्यक्ति का अभियोग पंजीकृत किया गया था ।
पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल के द्वारा उक्त घटना के अनावरण /अभियोग से संबंधित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु टीमे गठित कर संबंधित को कड़े निर्देश दिये गये थे, इसी क्रम में आज दिनांक 14.05.2023 को थाना लीलापुर के प्रभारी निरीक्षक श्री सुभाष कुमार यादव मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/ तलाश वांछित,वारण्टी अभियुक्त/ विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना पर थानाक्षेत्र लीलापुर के मोहनगंज तिराहा के पास से अभियोग उपरोक्त से संबंधित 02 अभियुक्तों 01. राजू पुत्र स्व0 जयसिंह 02. राजेश सिंह उर्फ लल्लू सिंह पुत्र स्व0 गिरिजाशंकर सिंह नि0गण पूरेखुशई थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया गया। तथा गिरफ्तार अभियुक्तों के निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त एक अदद डण्डा बरामद किया गया।
पूछताछ का विवरण-
पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि मृतक के साथ उन्होनें बैठकर शराब पी थी। उसी समय किसी बात को लेकर हम लोगों में आपस में झगड़ा हो गया। जिससे हम लोगों ने डंडे से मारकर उसकी हत्या कर दिया था।
बरामदगी-घटना में प्रयुक्त एक अदद डण्डा।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
- राजू पुत्र स्व0 जयसिंह नि0ग्राम पूरेखुशई थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़।
- राजेश सिंह उर्फ लल्लू सिंह पुत्र स्व0 गिरिजाशंकर सिंह नि0 पूरेखुशई थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़।
पुलिस टीमः- प्रभारी निरीक्षक श्री सुभाष कुमार यादव मय हमराह थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़।
More Stories
लुटेरा निकला प्रतापगढ़ का जिला विकास अधिकारी: डीसी मनरेगा ने जारी की 13 लाख रुपए से अधिक की रिकवरी की नोटिस: आसपुर देवसरा ब्लॉक में फर्जी दस्तावेज तैयार कर लाखों रुपए का किया भुगतान
तो क्या अब सरयू में मुफ्त स्नान नहीं कर पाएंगे राम भक्त! गुप्तार घाट पर स्नान के लिए प्रति व्यक्ति ₹10 प्रति 2 घंटे के लिए लगेगी एंट्री फीस:
मंदिर के पुजारी ने सोना गिरवी रखकर ₹12 करोड़ का किया गबन: