
नोएडा। ग्रेटर नोएडा के तुस्याना इलाके में स्थित शिव मंदिर गौशाला आश्रम की अरबों रुपए की बेशकीमती जमीन भूमाफिया हड़पने की साजिश रच रहे हैं। भू माफियाओं की साजिश से महंत नागेद्र गिरी काफी डरे हुए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपने आश्रम और अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है।
अवधभूमि न्यूज़ से बात करते हुए महंत नागेंद्र गिरी ने कहा कि भूमाफिया शिव मंदिर गौशाला आश्रम तुस्याना के पी 5ग्रेटर नोएडा आश्रम की बेशकीमती जमीन हडप कर उस पर माल स्कूल और व्यवसाई कंपलेक्स खड़ा करना चाहते हैं अपने इस उद्देश्य की पूर्ति ना होने की दशा में यह लोग मेरी हत्या की साजिश रच रहे हैं।
देश और देश के बाहर के भू माफिया कर रहे आश्रम की जमीन हड़पने की साजिश
आश्रम के महंत नागेंद्र गिरी ने कहा कि ग्रेटर नोएडा के इस आश्रम पर कई राज्यों के माफिया की नजर है इतना ही नहीं देश के बाहर बैठे हुए भी कई बड़े अपराधी आश्रम की जमीन हड़प लेना चाहते हैं और अपने उद्देश्य की पूर्ति के लिए मेरी हत्या कराना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ही आश्रम और मेरे प्राण की रक्षा कर सकते हैं।
More Stories
आबकारी मुख्यालय में इनकम टैक्स की रेड के बाद तकनीकी अधिकारी सभाजीत वर्मा की सफाई: आयकर अधिकारी हमारे दोस्त आते जाते रहते हैं:
आबकारी विभाग में बड़ी कार्रवाई: संजय भूसरेड्डी के खिलाफ पुराने मामले लंबित जांच को शासन द्वारा मंजूरी मिलने की चर्चा जोरों पर: ज्वाइंट कमिश्नर आगरा राजेश मणि त्रिपाठी को मिलेगी अनंतिम पेंशन
आबकारी विभाग के तकनीकी अधिकारी सभाजीत वर्मा के घर और दफ्तर पर आयकर विभाग के छापे: आबकारी मुख्यालय में मचा हड़कंप